रांची. पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची के प्रभात तारा मैदान में योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद नाश्ते का पैकेट लेने के लिए लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। प्रशासन की ओर से नाश्ते के पैकेट का प्रबंध किया गया था। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद जैसे लोगों को नाश्ते के बारे में पता चला वे सभी नाश्ते से लदे मिनी ट्रक के पास पहुंच गए, जिसके बाद नाश्ता का पैकेट लेने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई।
28 हजार लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ किया योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 28 हजार लोगों ने योग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के प्रभात तारा मैदान में 28 हजार लोगों के साथ योग किया। प्रधानमंत्री ने योगाभ्यास से पहले लोगों को संबोधित किया। करीब 45 मिनट के योगाभ्यास के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों के साथ योग के 13 आसन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जनता के बीच भी गए जहां उन्होंने लोगों से हाथ मिलाकर एवं हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।